अदृश्य मदें (Invisibles)
अदृश्य मदें (Invisibles)
भुगतान संतुलन के चालू खाते की मदें जिनमें दिखाई देने वाली दृश्य वस्तुएँ नहीं होती। अदृश्य मदें मुख्यतः वे सेवाएँ होती हैं जैसे पर्यटन जहाजरानी और वायु परिवहन बीमा और बैंकिग आदि वित्तीय सेवाएं। इन्हीं में हम विदेशों से उपहारों के आदान-प्रदान धन का निजी खाते पर अंतरण सरकारी अनुदान और ब्याज लाभ तथा लाभांश आदि को भी सम्मिलित करते हैं।