Posts

मूल्यह्रास

मूल्यह्रास पूँजी स्टॉक में एक कालावधि के अंतर्गत टूट-फूट अथवा अवक्षय है।

मूल्यह्रास

मूल्यह्रास तिरती विनिमय दरों के अंतर्गत विदेशी मुद्रा के रूप में देश की करेंसी की कीमत में कमी। यह विनिमय दरों में वृद्धि के अनुरूप होती है।

अवमूल्यन

अवमूल्यन आधिकारिक कार्रवाई के माध्यम से अधिकीलित विनिमय दरों के अंतर्गत देशीय करेंसी की कीमत में कमी।

आवश्यकताओं का दुहरा संयोग

आवश्यकताओं का दुहरा संयोग एक ऐसी स्थिति जहाँ दो आर्थिक एजेंटों के पास एक-दूसरे के आधिक्य उत्पादन के लिए पूरक माँग हो।

आर्थिक एजेंट अथवा इकाइयाँ

आर्थिक एजेंट अथवा इकाइयाँ आर्थिक एजेंट अथवा आर्थिक इकाइयाँ ऐसे व्यक्ति अथवा संस्थाएँ होती हैं जो आर्थिक निर्णय लेती हैं।

प्रभावी माँग का सिद्धांत

प्रभावी माँग का सिद्धांत यदि अंतिम वस्तुओं की पूर्ति को अल्पकाल में स्थिर कीमत पर अनंत लोचदार मान लिया जाए तो समस्त निर्गत का निर्धारण केवल समस्त माँग के मूल्यों द्वारा होता है। इसे प्रभावी माँग का सिद्धांत कहते हैं।

उद्यमवृत्ति

उद्यमवृत्ति उत्पादन के दौरान संगठन समन्वयन और जोखिम वहन का कार्य।